Free WordPress Design Service

KDR WebTech  के ऑफ़र पेज पर  आपका स्वागत है. दोस्तों आज के समय हर कोई ऑनलाइन पैसा  कमाना चाहता है. और ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया Blogging है | जहाँ पर आप थोडा बहुत निवेश करके अपना एक ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं और लाखों रुपये  महीने के घर बैठे कमा सकते हैं.

आप  जानते होगे  हर दिन हजारों की संख्या में ब्लॉग पोस्ट लिखे और पोस्ट  किये जाते हैं, पर उनमें से हर एक  लम्बे समय तक नहीं चल पाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है उनमे  सही नॉलेज की कमी होती है | लोग ब्लॉग्गिंग स्टार्ट तो कर देते है और सीखने भी  लग जाते  है, और जानकारी न होने के कारण  कई सारी गलतियाँ  करते हैं और वांछित परिणाम न मिलने पर बीच में ही छोड़ देते है |

लेकिन आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि खुद गलती करने से अच्छा है दुसरे की गलती और अनुभव से सीख लेना.

मेरे इस ऑफर पेज को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि मैं उन ब्लॉगर की मदद करूँ जो वास्तव में Blogging को लेकर सीरियस हैं. इसलिए मैंने निश्चय किया है कि मैं ब्लॉगर के लिए एक फ्री WordPress वेबसाइट बनाऊ.

मेरी इस फ्री सर्विस में आपको यह कुछ सेवा मिलेगी.

  • डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करना
  • वर्डप्रेस को इंस्टाल करना
  • वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेसिक थीम और प्लगइन सेटअप
  • ब्लॉग का Logo Setup जो कि आपके द्वारा दिया जाएगा
  • ब्लॉग के लिए सभी जरुरी पेज (About, Contact, T & C, PP)
  • ब्लॉग की बेसिक SEO सेटिंग
  • Google Search Console और Analytics इंटीग्रेशन
  • ब्लॉग डिजाईन पूरा AdSense Friendly होगा.
  • 1 महीने का Whtsapp Support.

आप कैसे सेवा का लाभ उठा सकते हैं

लेकिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्त हैं, जिन्हें पहले आप पढ़ लें.

ये तो आप लोगों को पता होगा कि WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन और होस्टिंग की जरुरत होती है, अगर आप ऑफिसियल वेबसाइट से डायरेक्ट डोमेन और होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको कोई फायदा नहीं मिलता है. लेकिन अगर आप मेरे Affiliate Link से होस्टिंग खरीदते हैं तो मुझे कुछ कमीशन मिलेगा जिसके बदले में मैं आपको फ्री WordPress Design की सेवा दूंगा. इस Case में दोनों लोगो का फायदा होगा .

इस पेज में नीचे मेरी कुछ एफिलिएट लिंक हैं, जिन पर क्लिक करके आपको होस्टिंग खरीदना है, जिसकी कुछ शर्ते निम्न प्रकार से हैं –

  • होस्टिंग आपको कम से कम 1 साल के लिए खरीदनी पड़ेगी.
  • ऐसी Gmail ID से आपको होस्टिंग खरीदनी है जिसका इस्तेमाल आपने पहले कभी Same होस्टिंग को खरीदने में नहीं किया है, या फिर कभी उस होस्टिंग में Gmail ID से अकाउंट नहीं बनाया है.
  • अगर आप इन दोनों शर्तों को फॉलो करते हुए मेरी एफिलिएट लिंक से होस्टिंग खरीदते हैं तभी आपको फ्री वर्डप्रेस डिजाईन सुविधा का लाभ मिलेगा.

मेरे लिंक से होस्टिंग खरीदने के बाद क्या करना होगा

जब आप मेरे एफिलिएट लिंक से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको निम्न 3 Step को Follow करना है.

  • Invoice Purchase और Purchase Receipt मुझे kdrwebtech@gmail.com पर मेल करें.
  • 48 घंटे का इन्तजार करें. मैं Verify करके आपको मेल कर दूंगा, और Mail में अपना Whtsapp नंबर Mention कर दूंगा.
  • मेल को Check करें और Whtsapp पर मुझे मेसेज करें. आप इन्स्टाग्राम पर भी मुझे मेसेज कर सकते हैं. 

ध्यान दें|

यह ऑफर कुछ सीमित समय तक के लिए हैं. इसलिए जल्द से जल्द इस सेवा का लाभ उठायें.

नीचे मेरे एफिलिएट लिंक हैं –

Hosting Coupon Code Claim Deal
Hostinger
Auto apply
Bluehost
Auto apply

Disclaimer

Disclaimer Some of the links in this page are my affiliate links, it means if you click on it and make a purchase then I’ll receive a small commission without costing you anything extra.